INDIAN ARMY RALLY BHARTI 2020 | 8वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी का अवसर

INDIAN ARMY RALLY BHARTI 2020




     

Army Rally Bharti 2020 : 8वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी का अवसर, ऑनलाइन करें आवेदन 



        ARMY RALLY BHARTI 2020


अगर आप देश की सेवा करना चाहती हैं तो आप सभी के लिए यह बहुत ही बेहतर मौका है। इंडियन आर्मी में भर्ती होने का भर्ती का आयोजन इस बार जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में किया जा रहा है।आवेदन भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।
योग्यता 
अलग-अलग पोस्ट के अनुसार इसके लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम स्थिति 
आवेदन शुरू हो चुका है, आप आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई है। 




आयु सीमा
आवेदन का जन्म 1 अक्टूबर 1997 के बाद और 1 अप्रैल 2003 (दोनो तारीखें शामिल) से पहले होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
आवेदकों को रैली के दौरान फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें पुलअप, 9 फीट खाई को पार करना, जिग जैग बैलेंस बनाना आदि होगा। ध्यान रहे कि रैली का आयोजन समुद्र तल से 5000 फीट की ऊंचाई पर होगा। इसके अलावा रैली की साइट पर ही फिजिकल मेजरमेंट भी होगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले आवेदकों को आगे लिखित परीक्षा के लिए वेन्यू पर ही ऐडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।

आवेदकों के लिए रैली का आयोजन 
सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को 27 मई को बुलाया जाएगा। ध्यान रहे कि रैली में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना जरूरी है। रैली 27 मई से शुरू होकर 5 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी।

आवेदन करने से पहले जानकारी को अच्छी तरह जरूर पढ़ ले। आपके पास अगर आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं है, तो आपकी उम्मीदवारी कभी भी रद्द की जा सकती है

Comments

Popular posts from this blog

Cova App Labour Registration Status Check 2020 | labh patri card registration check

PSEB PRE BOARD PAPER | PSEB New DATE SHEET 2020 | pseb Pre Board Result 2020

Labh Patri Card Online Apply | Labh Patri Card Punjab Online | labh patri card punjab registration | labour card punjab